Barbigha newsशेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura-Daniyama: निर्माणधीन शेखपुरा दनियावा रेल लाइन बिछाने की महत्त्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण कैंप में घुसकर एक मजदूर को बदमाशों ने हमला बोलकर किया अधमरा

शेखपुरा /बरबीघा। जिले में निर्माणधीन शेखपुरा दनियावा रेल लाइन बिछाने की महत्त्वाकांक्षी परियोजना के तहत बरबीघा थाना क्षेत्र के नारायणपुर मौजा में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान रेलवे में काम कर रहे एक मजदूर के साथ कुछ बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट किया।

Sheikhpura-Daniyama: निर्माणधीन शेखपुरा दनियावा रेल लाइन बिछाने की महत्त्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण कैंप में घुसकर एक मजदूर को बदमाशों ने हमला बोलकर किया अधमरा
मजदूर को बदमाशों ने हमला बोलकर किया अधमरा

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना रविवार की देर शाम की है। रेलवे परियोजना का काम करवा रहे ठेकेदार अमन कुमार ने बताया कि डायवर्सन बनाने को लेकर एक सप्ताह पहले बगल के एक गांव के कुछ लोगों से कहा सुनी हुई थी । इसके बाद काम को रोक दिया गया था। कुछ दिन बीतने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने रेलवे परियोजना के निर्माण कैंप में घुसकर परियोजना में काम कर रहे मजदूर चंदन कुमार के साथ जमकर मारपीट की । घटना में चंदन कुमार को गंभीर अवस्था में बरबीघा शहर स्थित रेफरल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया । जहां उसकी हालत गंभीर रहने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

पटना में घायल युवक का इलाज चल रहा है। उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है । इस बाबत बरबीघा थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर वैभव कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है । पुलिस जांच पड़ताल में लगी है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को ढूंढा जा रहा है। परंतु रेलवे ठेकेदार के द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दिया गया है। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती