शेखपुरा…जिला में सरकार द्वारा आम जनों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले कोरो ना वैक्सीन के रखरखाव को लेकर इस जिला के स्वास्थ्य विभाग को चार डीप फ्रीजर और आई एल आर आवंटित किया गया है। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने बताया कि एक दो दिनों के अंदर यहां से कर्मियों को भेजकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे डीप फ्रीजर और आई एल ए आर को उठाकर यहां सुरक्षित रखा जा रहा है।उन्होंने बताया कि यहीं से वैक्सीन लेकर लोगों के बीच टीकाकरण किया जाएगा।
