शेखपुरा : बुधवार को डीएम इनायत खान अपने कार्यालय कक्ष में राजस्व से संबंधित विभिन्न पहलुओं की समीक्षात्मक बैठक की ।उन्होंने सभी सीओ को निर्देश दिया कि दाखिल खारिज, मूटेशन पेपर आरटीपीएस काउंटर से समय देना सुनिश्चित करें ।सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि इसमें पारदर्शिता के साथ कार्य करना है ,किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
विभिन्न अंचलों में दाखिल खारिज के कई मामले लंबित हैं यथा,शेखपुरा अंचल 360 ,बरबीघा 249 ,अरियरी 212, चेवाड़ा 149 मुटेशन काफी समय से लंबित है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपने कार्य को सुधार लाएं अन्यथा कार्य नहीं करने का आरोप में प्रपत्र क गठित कर विभाग को भेज दी जाएगी। एक सप्ताह के बाद पुनः समीक्षा की जाएगी। अपेक्षित कार्य नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सी ओ के द्वारा राजस्व वसूली में भी सक्रिय भूमिका नहीं निभाई जा रही है ,जिससे लगान वसूली जिले में बहुत कम हुआ है ।उन्होंने अधिकारी को निर्देश दिया कि राजस्व कर्मचारियों के साथ प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करें एवं उसकी पूरा मोबाइल नंबर नाम पता ,बैठने का स्थान को सार्वजनिक करें ।किसी भी स्तर पर पेंडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एलपीसी में जिले में 90% लंबित है ,जिसको भी गंभीरता से लिया है ।उन्होंने कहा कि दो सप्ताह के अंदर सारे लंबित को निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
Source-Facebook
