शेखपुरा…बृहस्पतिवार को एक पैतीस वर्षीय युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर बाईक से सफर करने के दौरान रास्ते में सड़क किनारे लगे एक पेड़ से का टकराया। घटना में युवक का बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि युवक भाग्यशाली रहा कि मामूली रूप में ही घायल हुआ।
घटना तब घटी । जब सदर प्रखंड अंतर्गत कोसुंभा हॉल्ट निवासी संजय बिंद शराब पीकर शेखपुरा – मेहुस पथ से होकर गुजर रहा था। तभी हथियाबां मोड से पहले सड़क किनारे लगे पेड़ में जबर्दस्त ठोकर मार दिया। घटना के बाद युवक गिरकर बेहोश हो गया। तभी इस सड़क मार्ग से होकर गुजरने वाले लोग वहां जमा हो गए और इसकी सूचना सदर अस्पताल को दी। सूचना मिलते ही सदर अस्पताल से एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंचकर युवक को लेकर अस्पताल लौटी। जहां घायल युवक को इलाज बाद छुट्टी दे दी गई।
