शेखपुरा। बिजली विभाग ने मनमानी का एक जीता जागता उदाहरण लोगों के सामने पेश किया है। बिजली बिल का बकाया रहने पर सदर प्रखंड अंतर्गत समूचे मंदना गांव की बिजली को काट दी गयी। जबकि गांव के कुछ लोगों के बिजली का बिल बकाया था। ग्रामीणों ने विभाग की इस मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी देते हुए रोष जताया है।साथ ही इस मामले में डी एम से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।इस घटना को विभाग ने शुक्रवार के दिन अंजाम दिया । मिस्त्री के द्वारा 11 केवी ए का जंफर खोल दिया गया। उधर विभाग के कनीय अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि बिजली का बिल बकाया था । इसीलिए गांव वालों के सहमति से बिजली काट दिया गया। जबकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों का बिजली बिल बकाया था ।पूरे गांव का बिजली काट दिया गया है। कई लोग बिजली का बिल जमा करते हैं उनको भी बिजली का लाभ नहीं मिल रहा। source : शेखपुरा की हलचल
