शेखपुरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति , बिहार पटना द्वारा आयोजित क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला के दस सफल प्रतिभागियों को मंगलवार को डी ई ओ नंदकिशोर राम ने समारोह पूर्वक सम्मानित किया। इस मौके पर डी पी ओ सतीश प्रसाद सिंह , जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता एवम राज्य प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ पप्पू सहित अन्य मौजूद थे। जिला शिक्षा कार्यालय के प्रांगण में सफल प्रतिभागियों को सामूहिक रूप में पुरस्कृत किया गया। इस बाबत डी पी ओ ने बताया कि यह ऑनलाइन प्रतियोगिता राज्य में गत 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था। जिसमे राज्य के नवमी कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में जिला के दस प्रतिभागियों ने सफलता अर्जित की। जिसमे अद्या कश्यप , रंजन कुमार , अविनाश कुमार , स्तुति प्रिया, इशांत वर्मा, प्राकृति रानी, अंकिता कुमारी, स्नेहा आंनद , अंकित कुमार और सुमन कुमार का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्कूल बैग व किताब देकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तर से समिति ने सभी सफल प्रतिभागियों की सूची उपलब्ध कराई थी ।
Source-Facebook
