शेखपुरा समाहरणालय के मंथन सभागार में मंगलवार को डीडीसी की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए. इस बाबत डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जल स्तर को बरकरार रखने के लिए हमें जल स्रोतों को सुरक्षित रखने की जरूरत है. इस को लेकर बिहार सरकार के द्वारा अभियान चलाकर आहर पैन तलाब यादी की जीर्णोद्धार कर रहे हैं।
ताकि जल स्तर बरकरार रहे और गर्मी के दिनों में लोगों को पानी की समस्या से परेशान होना नहीं पढ़े. इस संबंध में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलस्तर बरकरार रखने को लेकर बिहार सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करें। इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.
