शेखपुरा…राज्यस्तरीय कला महोत्सव में जिले के स्कूली बच्चे अपना जलवा विखेर रहे हैं। यह प्रतियोगिता इस साल कोरोना महामारी को लेकर ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। कला महोत्सव के लिए 09 विधाओं में भाग लेने के लिए जिला से 12 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। सभी के ऑनलाइन प्रदर्शन के लिए यहाँ समग्र शिक्षा कार्यालय में सभी प्रकार के तकनीकी व्यवस्था की गयी है। शिक्षा विभाग के अधिकारी सभी प्रतिभागियों को इन्टरनेट सहित अन्य सुविधा प्रदान करने में जुटे है।
14 तारीख से शुरू यह प्रतियोगिता 19 दिसम्बर तक जारी रहेगा। अलग लग विधा में भाग लेने के लिए अलग अलग समय निर्धारित है। समय पूर्व ही सभी प्रतिभागी प्रदर्शन के लिए पहुच जाते हैं। सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शास्त्रीय गायन में जिले के बरबीघा स्थित उच्च विधालय की ट्विंकल कुमारी और शस्त्रीय गायन में मृतुन्जय कुमार, पारम्परिक लोक गायन में दीप्ती कुमारी, वादन में ज्योति कुमारी, गायन में गोपाल कुमार, नृत्य में गुलशन कुमार, स्थानीय सेल में ममता कुमारी, शस्त्रीय नृत्य में आराध्या श्री, लोक नृत्य में अलका कुमारी,दृश्य कला में छोटू कुमार, दृश्य कला में मेहुष उच्च विधालय की प्रिय कुमारी और उच्च विधालय सामस रौशन कुमार दृश्यकला प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। वृहस्पतिवार को उच्च विधालय के गोपाल कुमार और छोटू कुमार ने अपना अपना प्रदर्शन दिया। बताया गया है कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी हाई स्कूल के बच्चो से ऑनलाइन आवेदन माँगा गया था। इस प्रतियोगिता में जिले के बरबीघा क्षेत्र के स्कूली बच्चो का दबदबा देखा जा रहा है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय कला महोत्सव के लिए किया जायेगा।
