शेखपुरा…आये दिनों जिला के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण के दौरान लगातार चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के ड्यूटी से गायब मिलने के बाद सिविल सर्जन ने एक नया कदम उठाया है। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने बताया कि जिला के अधिकांश लोगों को यह पता नहीं होता है कि उनके पोषक क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी का क्या नाम और संपर्क नंबर है। इस लिए अब जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बाहरी दीवारों पर उस अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी का नाम और मोबाइल नंबर लिखवाया जा रहा है। ताकि कोई भी लोग अस्पताल में चिकित्सक या कर्मी के अनुपस्थित रहने पर उनके मोबाइल नंबर से उनसे संपर्क कर सकते है।
साथ ही ड्यूटी से गायब चिकित्सक व कर्मी के बारे में जिला प्रशासन सहित अन्य अधिकारी को सूचित कर सकते है। ताकि उनके विरूद्ध त्वरित कार्रवाई की जा सके।
Source-Facebook
