शेखपुरा। विश्व यक्ष्मा दिवस 24 मार्च को मनाई जाती है। उसकी तैयारी को लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो के डॉक्टरों को टीवी रोग से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सदर पीएचसी में डॉ शरदचंद, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, केयर इंडिया के अभिनव कुमार, रौशन कुमार के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर एएनएम, प्रखण्ड के चिकित्सक और अस्पताल कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण टीवी रोग से निपटने को लेकर दिया गया है। हर वर्ष 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया जाता है। जिसकी तैयारी को लेकर इनका मुख्य उदेश्य टीवी रोग से निपटने को लेकर होगा और इंसान के शरीर मे टीवी रोग के लक्षण और उससे निवारण के उपाय विशेष कर सभी जानकारी दी गयी।डॉ शरदचंद ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि विश्व यक्षमा दिवस की तैयारी को लेकर यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है। विशेष कर सभी ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टर और एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान टीबी की जाँच व पहचान के साथ मुफ्त इलाज और उनके आर्थिक सहायता के बारे में जानकारी दी गयी। source : शेखपुरा की हलचल
