शेखपुरा : रोड पर खड़ी ट्रक में अनियंत्रित ट्रक ने मार दी जोरदार टक्कर. एक युवक की मौके पर ही हो गई है मौत. युवक की पहचान ससबहना गांव निवासी ब्रह्मदेव पासवान के 22 वर्षीय पुत्र जयपत कुमार के रूप में की गई है. जो ट्रक पर रहकर खलासी का काम करते था. यह घटना औरंगाबाद में घटी है. जिसमे ट्रक खलासी 22 वर्षीय जनपत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद युवक के शव को पोष्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा दिया गया है. शव का अंतिम संस्कार के लिए पैतृक आवास शेखपुरा के ससबहना गांव लाया गया. source शेखपुरा ताज़ा खबरें
