शेखपुरा : बरबीघा प्रखंड के कई गांव को नगर परिषद् बरबीघा में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताते हुए ग्रामीणों का एक शिष्ट मंडल सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डी एम को ज्ञापन सौंपा।डी एम को सौंपे गए ज्ञापन में किसानों के गांव को नगर में शामिल करने से होने वाले परेशानी से अवगत कराया गया है । शिष्टमंडल का नेतृत्व जदयू के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संतोष कुमार शंकु एवम युवा जदयू के पूर्व जिला महासचिव मिंटू कुमार ने किया।
उन्होंने बताया कि दूर-दराज के गांव तेउस, काशीबीघा, सुभानपुर, मोतीबीघा इत्यादि को नगर परिषद बरबीघा में शामिल कर लिया गया है। जगदीशपुर पंचायत पूरा नगर में शामिल हुआ है। तेउस पंचायत भी नगर में शामिल हो गया है। जबकि इन क्षेत्रों में 90% से अधिक लोग किसान रहते हैं। किसान को नगर में शामिल करने से खेती किसानों को नुकसान होगा और नियम के विरुद्ध भी बताया गया है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक राजनीतिक साजिश के तहत ऐसा किया गया है । बगल के गांव को नगर में शामिल नहीं किया गया है और दूर-दराज के गांवों को नगर में शामिल कर वोट बैंक की राजनीति की गई है ।
Source-Facebook
