शेखपुरा…जिले में 83 हजार बच्चो को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। 09 माह से 05 साल तक के बच्चो को यह खुराक दी जाएगी। आँखों की बीमारी सहित अन्य रोगों से बचाव के लिए इसे लेकर 23 से 26 तारीख तक अभियान चलाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इस सम्बन्ध में पूरी तैयारी शुरू कर रखी है। सभी प्रखंड प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसे लेकर स्वास्थ्य कम्रियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला स्वास्थ्य प्रबन्धक श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि यह खुराक जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्र पर दिया जायेगा। आशा दीदी को इस कार्य के लिए लोगो को प्रोत्सहित करने के काम में लगाया जा रहा है। यह खुराक एएनएम और आंगनवाड़ी सेविका बच्चो को देंगी। उन्होंने बताया कि विटामिन ए की खुराक लक्षित बच्चो को साल में दो बार दिया जाता था। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण यह साल का पहला विटामिन ए अभियान है। इसके प्रभावी संचालन के लिए जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक में रणनीति बनाने के बाद प्रखंड स्तर पर सभी स्वास्थ्यकर्मियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रखंड प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को विशेष जिम्मेवारी दी गयी है। कोरोना संकट काल के बाद अब जिले में नियमित टीकाकरण के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य गतिविधिया धीरे धीरे शुरू की जा रही है।
