शेखपुरा : डी एम इनायत खान ने शनिवार को जल- जीवन -हरियाली योजना की समीक्षा की ।उन्होंने प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस आयोजित किया जाना है।उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वैश्विक महामारी के कारण स्थगित जल -जीवन -हरियाली दिवस को सामाजिक दूरी ,मास्क एवं सरकार द्वारा निर्देशित सावधानियों को अनुपालन करते हुए जनवरी से प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाया जाएगा।इसका शुभारंभ 05 जनवरी मंगलवार को राज्य स्तर पर जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन अधिवेशन भवन पटना में ही 11:00 बजे पूर्वाहन से किया जाएगा।इस अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान में जन भागीदारी विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की जाएगी । बिहार सरकार के अति महत्वपूर्ण, जन उपयोगी एवं महत्वकांक्षी कार्यक्रम जल जीवन हरियाली के परिचर्चा में मुख्यमंत्री के द्वारा भी संबोधित किया जाएगा।
05 जनवरी मंगलवार को जिला, अनुमंडल ,प्रखंड एवं नगर इकाई स्तर पर जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया जाएगा।अधिवेशन भवन पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला ,अनुमंडल एवं प्रखंड के पदाधिकारी सभी जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक को भी सरकार द्वारा निर्देशित सावधानियां एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए वेबकास्टिंग के माध्यम से भाग लेंगे ।
Source-Facebook
