जिले में बढ़ रहे लगतार कोरोना संक्रमण के बावजूद लोग इसके बचाव को लेकर लोग जागरूक नहीं हो रहे है। संक्रमण काल में अनलॉक के तहत चांदनी चौक, कटरा चौक, दल्लु चौक, गिरिहिंडा चौक, बुधौली आदि बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
इस दौरान कई लोग बिना मास्क के बाजार में घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं। शेखपुरा आसपास के दर्जनों गांवों का केंद्र बिंदु होने के कारण यहां रोजाना लोग बैंक, पोस्ट ऑफिस सहित बाजार में आते हैं। गांवों की दुकानों के लिए व्यापारी शहर से ही सामान ले जाते हैं।
