बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है।
दूसरे चरण में 3 तारीख को मतदान होना है. ऐसे में मतदान से पहले पीएम मोदी रविवार को बिहार दौरे पर पहुचे हैं. बिहार में दो जनसभा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी पहुंचे.
पीएम मोदी को सुनने के लिए जनसभा पीएम मोदी और एनडीए के सैकड़ों समर्थक पहुंचे थे.
इसी जनसभा में एक ऐसा शख्स भी पहुंचा था, जिसने सबका ध्यान खुद की ओर आकर्षित कर रखा था. शख्स पीएम मोदी की शख्सियत और विचारधारा से इतना प्रभावित था कि उसने अपना सीना में चीर कर ‘मोदी’ लिखा था. Input : LakhisaraiFirst
