शेखपुरा…जिला के जाने – माने शिक्षाविद् एवम केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के इंग्लिश पैटर्न पर आधारित एसएडीएन प्लस टू स्कूल के संस्थापक स्व अलख देव प्रसाद की तेरहवीं पुण्यतिथि बृहस्पतिवार को यहां श्रद्धापूर्वक मनाया गया। शहर के माहुरी टोला ब्रांच में इनकी पुण्यतिथि समारोह आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य सरला प्रसाद ने की। पुण्यतिथि समारोह में उपस्थित शिक्षक – शिक्षिकाओं के साथ साथ छात्र छात्राओं ने सबसे पहले स्व प्रसाद के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित। किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र – छात्राओं के बीच विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शेखपुरा जैसे पिछड़ा जिला में स्व प्रसाद ने वर्ष 2003 में एसएडीएन कॉन्वेंट जैसे इंग्लिश पैटर्न पर आधारित प्लस टू हाई स्कूल की स्थापना की। जो आज भी जिला के एक मात्र इंग्लिश पैटर्न का प्लस टू हाई स्कूल के रूप में कार्यरत है। वक्ताओं ने उनकी सोच पर चर्चा करते हुए कहा कि वे शेखपुरा जिला में आधुनिक शिक्षा का अलख जगाने का बीड़ा उठाया था। उनके अधूरे सपने को पूरा करने की दिशा में स्कूल की प्राचार्य सरला प्रसाद प्रयासरत है। समारोह में ही प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और अन्य पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
