शेखपुरा..मंगलवार को डी एम इनायत खान ने अपने प्रकोष्ठ में धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 45 हजार किसानों का निबंधन हुआ है । लेकिन धान अधिप्राप्ति में मात्र 980 किसानों को निबंधित किया गया है । डी एम ने कहा कि सभी वंचित किसानों का निबंधन क्यों नहीं किया गया है। इसके लिए संबंधित किसान वसुधा केंद्र, ऑनलाइन ,जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय, सभी बीसीओ सीओ के यहां निबंधन करा सकते हैं।उन्होंने डी सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि 01 सप्ताह के अंदर सभी वंचित किसानों को निबंधन कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी जिले के सभी 54 पैक्स में अध्यक्ष हैं।इस वित्तीय वर्ष में धान अधिप्राप्ति की अवधि 23 नवंबर से 31 मार्च 20 21 तक निर्धारित किया गया है। सीएमआर प्राप्ति की अवधि 23 नवंबर से 30 जून 2021 तक निर्धारित किया गया है। इस वर्ष साधारण धान का दर 1868 रू प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है ।जबकि धान ग्रेड ए की कीमत 1888 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
