शेखपुरा जिले में सामुदायिक स्तर पर बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर शनिवार को जीवन ज्योति आँख अस्पताल के निर्देशक एवं सह जदयू नेता बरबीघा विधानसभा प्रभारी ड्रॉक्टर राकेश रंजन के द्वारा शेखपुरा नगर के सत बिगघी मोहल्ला में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।
इस बाबत बता दे कि ड्रॉक्टर राकेश रंजन ने अपने हाथों से पूरे मोहल्ला में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया एवं साथ साथ ही कई कंटेंटमेंट जोन में भी इनके द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवाया गया।
इस बाबत बता दे कि कोरोना के रोकथाम के मद्देजर डॉक्टर राकेश रंजन द्वारा गत चार माह से पूरे जिले में अभियान चलाकर सेन्टाइज , छिड़काव , जागरूकता अभियान , शिविर मास्क , खाद्य सामग्री वितरण कार्य चलाया जा रहा है।
