शेखपुरा। सदर प्रखंड के लोदीपुर पंचायत अंतर्गत धेवसा गांव स्थित एक सार्वजनिक तालाब की शुक्रवार के दिन खुदाई के दौरान एक कीमती पत्थर की बनी भगवान विष्णु की आदमकद प्राचीन प्रतिमा निकला। सूखे तालाब की खुदाई के दौरान प्रतिमा निकलने की खबर आग की तरह आसपास के गांव में फैल गया।
धेवसा सहित कई गांव के लोग प्रतिमा देखने तालाब के पास जमा हो गए। ग्रामीणों द्वारा लगभग साढ़े तीन फीट ऊंची इस प्रतिमा का पूजा पाठ शुरू कर दिया गया है। इस बाबत ग्रामीण निरंजन पांडेय ने बताया कि इस तालाब की खुदाई सरकारी राशि से किये जाने के दौरान भगवान विष्णु की आदमकद प्रतिमा सही सलामत निकला है। प्रतिमा को मिट्टी से निकालने के दौरान खोंच तक नही लगी है।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी इस तालाब की खुदाई के दौरान लगभग ढाई फीट ऊंचे कीमती पत्थर से निर्मित शिवलिंग निकला था। उक्त शिवलिंग को गांव में ही स्थापित कर शिवालय का निर्माण कार्य चल रहा है।
