शेखपुरा।चुनाव आयोग ने मतगणना कार्य के लिए जिले के दोनों विधानसभा में अलग अलग प्रेक्षक तैनात करने का निर्णय लिया है। कोविड 19 के दिशानिर्देशो ने आलोक में दूरी का ध्यान रखते हुए इस बार दोनों शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा के लिए अलग अलग मतगणना हाल बनाया गया है।
मतगणना का कार्य हालाकि जवाहर नवोदय विधालय में ही दोनों विधानसभा का किया जायेगा। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने श्रुति रंजन प्रधान को बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए नयी तैनाती की है। शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के कार्य पहले से कार्यरत प्रेक्षक रविन्द्र एस जगताप करेंगे। रविन्द्र एस जगताप शनिवार को यहाँ पुनः अपने कार्य पर वापस आ गए है। जबकि श्रुति रंजन प्रधान रविवार को यहाँ पहुचेंगे।source
