रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी
शेखपुरा…किसान संगठनो द्वारा मंगलवार को आहूत भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती का आदेश दिया है जिले के दोनों शेखपुरा और बरबीघा नगर के 15 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया है। वैसे सरकारी स्तर पर इस कोरोना महामारी काल में किसी प्रकार के आन्दोलन, धरना व प्रदर्शन को अवैध माना गया है। एसडीओ निशांत ने भारत बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर दंडाधिकारी की तैनाती के लिए आदेश जारी किया है। जिला मुख्यालय स्थित सरकारी भवन के अलावा भीडभाड वाले बाज़ार क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, टेलेफोन एक्सचेंज आदि पर विशेष सुरक्षा बरती जा रही है। बंद ड्यूटी में तैनात सभी दंडाधिकारियो को मुस्दैद रहने और किसी भी घटना को लेकर वरीय अधिकारी को तुरंत सूचित करने को कहा गया है।
जिले के सभी थानाध्यक्ष व बीडीओ को भी अपने अपने क्षेत्र में सतत निगरानी व गस्त करने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि भारत बंद के आह्वान को लेकर यहाँ वाम दल सहित महागठबंधन द्वारा बंद को सफल करने के लिए कई दिनों से रणनीति तैयार की जा रही है महागठ बन्धन इस बंद के समर्थन में पूरा ताकत लगा रखा है। गठबंधन के सभी दलों ने संयुक्त रूप से बैठक कर बंद की सफलता के लिए लोगो को शामिल करने को लेकर मुहीम चला रखा है। किसानो के मुद्दे पर विपक्षी दल पूरी तरह गोलबंद ही गए बताये गए है।
