शेखपुरा…बीती देर शाम उत्पाद विभाग की एक टीम ने सदर प्रखंड अंतर्गत पचना हट्टी के एक शराब निर्माण के अड्डे पर अचानक छापामारी की। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक मीनू कुमारी ने की। इस बाबत उत्पाद अवर निरीक्षक ने बताया कि छापामारी के दौरान पुलिस टीम को देखकर कारोबारी भाग निकले। उन्होंने बताया कि अड्डे से बीस लीटर देशी शराब , दो सौ पचास लीटर जावा महुआ ,एक छोटा रसोई गैस सिलेंडर , और शराब बनाने व रखने का उपकरण बरामद किया गया। बरामद शराब और उपकरण को जब्त कर लिया गया। जबकि बरामद जावा गुड को घटना स्थल पर नष्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस में शामिल करोबरियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
