शेखोपुरसराय – प्रखण्ड के बहिकट्टा गाँव में कोरोना पाॅजीटिव मिलने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा टीम बनाकर घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया गया।
इस बाबत प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि बहिकट्टा के साथ साथ नीमी , सादिकपुर , क्षेमा , योधन बीघा गांव में डोर टू डोर सर्वे किया गया। इस सर्वे कार्य के लिए 6 टीम लगाया गया था।टीम के साथ मौजूद पिरामल फाउण्डेशन के बीटीओ पप्पू कुमार राय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इस गाँव के सभी लोगों का प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है ।
साथ ही लोगो को घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा गया ताकि कोरोना से जंग जीता जा सके, स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी ने लोगों से अपील की कहा यदि किसी व्यक्ति को सर्दी,खांसी,बुखार,सांस लेने में दिक्कत हो तो इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दें। सर्वे कार्य के दौरान एसटीएस रवि कुमार,प्रशांत कुमार,सेविका पिंकी कुमारी,आशा मिन्टु कुमारी,एएनएम सरोजनी कुमारी, बेबी कुमारी ने भाग लिया।
