शेखोपुरसराय : जिलें के शेखोपुरसराय प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका कुमारी के द्बारा बीआरजी का प्रशिक्षण सभी सदस्यों को दिया गया. जिसमें आइएलए माॅड्यूल नम्बर 18 पर चर्चा की गई जिसमें कुपोषण और मृत्यु से बचने के लिए बीमारियों से बचाव कैसे करे विषय पर चर्चा किया गया.जिसमें बच्चों की सेहत और पोषण पर बीमारियाँ किस तरह असर करती है. एवं हाथ कब जरूर धोना चाहिए के बारे में बताया गया प्रशिक्षण में बीआरजी सदस्य पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ पप्पू कुमार राय, पर्यवेक्षिका रंजना कुमारी, बीएम राजेश कुमार ने भाग लिया. source : शेखपुरा ताज़ा खबरें
