शेखपुरा के विभिन्न चौक चौराहों पर जाम से निपटने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है. दरअसल जिले में 12 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित हो रही है. जिसको लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है. वहीं परीक्षा में परीक्षार्थियों को पहुंचने में जाम की स्थिति का सामना ना करना पड़े. जिस को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है ताकि परीक्षार्थी सही समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें.
इसके साथ ही चौक चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी के द्वारा यातायात नियमों का पालन कराया जा रहा है ताकि लोगों को अधिक परेशानी नहीं हो और जाम की स्थिति का सामना नहीं करना पड़े गौरतलब है कि शहर के दल्लू चौक गिरीहिंदा चौक व चांदनी चौक पर आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है. जिसको लेकर परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो जिसके लिए सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।
