अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि डिंपल पुलिस के सामने ना केवल गुंडों को पहचानती है बल्कि जमकर उनकी धुलाई भी करती है. वहीं दूसरी तरफ पाखी अधिक के सामने तेवर दिखाती है. टीवी का शो अनुपमा आए दिन चर्चा में बना हुआ है और टीवी पर जमकर धमाल मचा रहा है. यह शो टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन बना हुआ है. शो मे आगे दिखाया जाएगा कि जहां डिंपल का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. वही पाखी की बदतमीजी भी हद से पार होती जा रही है.

बीते दिन अनुपमा में दिखाया गया था कि अनुज और अनुपमा डिंपल के साथ पुलिस स्टेशन जाते हैं. जहां पुलिस ने कुछ गुंडे गिरफ्तार किए हुए होते हैं. दूसरी ओर पाखी वनराज को इमोशनल ब्लैकमेल करती है। हालांकि उसका यह पैंतरा जरा भी काम नहीं आता है। ‘ अनुपमा‘ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।एंटरटेनमेंट से भरपूर अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि गुंडों की पहचान के लिए डिंपल, अनुज और अनुपमा के साथ पुलिस थाने जाती है। वहां गुंडों को लाया जाता है और पहचान करने के लिए कहा जाता है। पहले सारे गुंडे डिंपल को धमकाने की कोशिश करते हैं लेकिन अनुज और अनुपमा के हिम्मत दिलाने पर वह पुलिस के सामने आरोपी को थप्पड़ और लात घुसे मारती है.
इतना ही नहीं वह इस काम के लिए खुद को शाबाशी भी देती है. समर को जैसे ही पता चलता है कि डिंपल ने पुलिस के सामने गुंडों की धुलाई कर दी है. वह इन बातों से खुश हो जाता है. इतना ही नहीं बा और बापूजी के सामने डिंपल की तारीफ करते हुए कहता है कि क्या लड़की है इसने सबके सामने उन गुंडों की धुलाई कर दी। इस चीज को लेकर माना जा रहा है कि धीरे-धीरे समर, डिंपर पर दिल हार बैठेगा। ‘ अनुपमा‘ में आगे दिखाया जाएगा कि पाखी घर पर कॉफी बनाने की जगह बाहर से मंगवाती है। वहीं जब अधिक इस चीज के लिए उसे डांटता है तो वह उस कॉफी को फेंक देती है।
इसपर अधिक चिल्लाता है कि तुम खुद तो कुछ काम नहीं कर सकती, ऊपर से नुकसान कर रही हो। वही अधिक पाखी को जॉब और पढ़ाई करने के लिए कहता है. इस पर पाखी मना कर देती है. वह कहती है,” मैं केवल हाउसवाइफ बनकर रहूंगी” अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि गुंडों को बेल मिल जाती है और वह तुरंत अनुपमा और डिंपल को परेशान करने बाजार पहुंच जाते हैं हालांकि अनुपमा डिंपल को सांत्वना देगी कि उसे डरना बिल्कुल नहीं है।