स्कूटी दुर्घटना में महिला जूनियर इंजीनियर समेत तीन घायल

शेखपुरा न्यूज़ । स्थानीय कोरमा थाना क्षेत्र के घाटकुसुंभा प्रखंड मुख्यालय के समीप एक राहगीर को बचाने के दौरान स्कूटी दुर्घटना में स्कूटी पर सवार एक कनीय अभियंता आरती कुमार ,25 वर्ष सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायल कनीय अभियंता सहित तीनों लोगों को इलाज हेतु स्थानीय लोगों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाटकुसुंभामें भर्ती कराया गया। जहां तीनो का इलाज चल रहा है।

जूनियर इंजीनियर समेत तीन घायल

सूत्रों ने बताया कि घाटकुसुंभा प्रखंड के पंचायती राज विभाग में तैनात कनीय अभियंता आरती कुमारी प्रखंड कार्यालय से बुधवार को दोपहर बाद जिला मुख्यालय शेखपुरा स्थित अपने आवास पर आने हेतु स्कूटी पर अपने एक रिश्तेदार नीतीश कुमार ,24 वर्ष के साथ लौट रही थी। तभी घाटकुसुंभाशेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर एक वाहन धुलाई केंद्र के सामने सड़क पार कर रहे एक राहगीर झरख राम ,36 वर्ष को बचाने के क्रम में स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और राहगीर से स्कूटी जा टकराई। इस घटना में कनीय अभियंता और उनके रिश्तेदार के अलावा राहगीर भी बुरी तरह घायल हो गया। राहगीर घाट कुसुंभा गांव का ही रहने वाला बताया गया है।इसकी जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मो ऐजाज आलम घटनास्थल पर पीएचसी घाटकुसुंभा पहुंचकर घायलों का इलाज कराया।

source:शेखपुरा की हलचल