41 बेरोजगार युवक और युवतियों को मिलेगा प्रशिक्षण
शेखपुरा। बुधवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) प्रांगण शेखपुरा में पंद्रह दिवसीय मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 41 प्रशिक्षनार्थियों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण शुरू हुआ।15 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन दीप जलाकर मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड अमित कुमार बर्नवाल, एलडीएम शांतिभूषण, महाप्रबंधक उदय शंकर प्रसाद सिन्हा और उद्योग बिस्तार पदाधिकारी जितेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप में किया गया।
शिविर में प्रशिक्षण लेने पहुंचे बेरोजगार युवक और युवतियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आपलोग अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना उद्यम लगाये और चलाये । जिससे कि बेरोजगारी दूर हो और दो चार लोग को काम दे सके। साथ ही आपका और आपके परिवार का आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।

वही आरसेटी निदेशक अश्विनी कुमार ने कहा कि आप लोग यहाँ पर अपना व्यवसाय के बारे में सिर्फ नहीं सिखेगे । बल्कि यहाँ पर उद्यमिता के गुण को भी सिखेगे। इस अवसर पर वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार , संकाय सदस्य अभिनव प्रसुन , कार्यालय सहायक रविशंकर कुमार उपस्थित थे।