शेखपुरा लखीसराय मुख्य मार्ग पर पचना गांव के समीप कुत्ते को बचाने के चक्कर में बुधवार की सुबह एक परीक्षार्थी की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 2 परीक्षार्थी घायल हो गए हैं जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस बाबत घायल परीक्षार्थी उमेश कुमार ने बताया कि वह लखीसराय से वारसलीगंज परीक्षा देने जा रहे थे.
इसी दौरान पचना गांव के समीप सामने से कुत्ता आ जाने के कारण उसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें गौतम कुमार को गंभीर चोट आई है जबकि उमेश कुमार को मामूली रूप से चोट आई है जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है
