शेखपुरा सदर प्रखंड के लोदीपुर ढेवसा के वयोवृद्ध पूर्व मुखिया हर्ष नारायण सिंह की 90 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गयी ।वे लम्बे समय तक मुखिया पद पर रहकर समाज की सेवा किया था । करीब छ: माह से बीमार थे । स्वर्गीय सिंह अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गये। उनके निधन पर कई लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए राष्टीय सबलोक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि हर्ष नारायण बाबू ने सेवा भाव से मुखिया रहते जनता का काम किया ।
आमलोगों को उनके प्रति आदर का भाव था ।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। उधर उनकी मौत पर पूर्व मुखिया नवीन कुमार , पूर्व मुखिया प्रणय कुमार , राष्ट्रीय सबलोग पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सनोज कुमार उर्फ मुन्ना सिंह सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
