पाखी पर अपनी भड़ास निकालेगा विराट, सई संग एक ही जगह करेगा काम
सीरियल गुम है किसी के प्यार में एक नया मोड़ लेने वाला है. इस सीरियल में पाखी को झटका लगने वाला है. आने वाले दिनों में सई और विराट को एक साथ काम करने का मौका मिलेगा. वही इस सीरियल में बैक टू बैक ट्विस्ट आ रहे हैं. सई और विराट फिर से एक दूसरे के साथ मिलते हुए नजर आ रहे हैं. वही पाखी के सारे सपने चूर-चूर हो रहे हैं. वही सवि और विनायक के बीच भी अब लड़ाइयां बढ़ रही हैं और दिलों में कड़वाहट पैदा हो रही है. ऐसे में विराट चाहता है कि यह सब ना हो. विराट ने फैसला लिया है कि सवि और विनायक एक ही स्कूल में पढ़ेगे.

सई को महसूस होने लगता है कि विराट और उसका पूरा परिवार सिर्फ उसका इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे में सई विराट पर खूब गुस्सा हो जाती है और उसको खरी-खोटी भी सुनाती है. विराट चुपचाप उसकी सारी बातें सुनता है क्योंकि कहीं ना कहीं उसे भी अपनी गलती का एहसास हो जाता है. सीरियल गुम है किसी के प्यार में लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विराट घर आकर पाखी पर अपना सारा गुस्सा निकालता है क्योंकि सई उसे इशारा दे देती है कि उसे सारी बातें पाखी नहीं बताई है. पाखी विराट का गुस्सा देखकर डर जाती है. इस दौरान भवानी वहां आकर बात संभालने की कोशिश करती है,
गुम है किसी के प्यार में लेटेस्ट एपिसोड में यह भी दिखाया जाएगा कि विराट के बॉस उसे एक ऑफर देंगे, विराट से कहा जाएगा कि उसकी टीम में एक डॉक्टर की जरूरत है और इसकी कमी सई पूरी कर सकती है। विराट पाखी से कुछ भी नहीं कहेगा और अगले दिन वह सई के साथ मिलकर अपनी जिंदगी का ये अहम फैसला लेगा।