शेखपुरा प्रखंड के सिवारी एवं कैथमा गांव में राजद विधायक विजय सम्राट का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान जन समस्या से रूबरू होकर उसे हर संभव निदान करने का भरोसा दिया। दरअसल सोमवार को सिरारी एवं कठुआ गांव में पथ निर्माण का शिलान्यास करने पहुंचे थे ।
इस दौरान सभी शिलान्यास के उपरांत विजय सम्राट ग्रामीणों से भी उसकी समस्या से अवगत हुए और उन्हें सा समय निदान करने का भरोसा दिया वही दोनों स्थान पर पहुंचे विधायक विजय सम्राट का स्थानीय लोगों के द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान कई ग्रामीणों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
