गगौर गाँव मे कोरोना का टीका लगवाने के बाद महिला हुई बेहोश, इलाज के बाद हालत में सुधार

शुक्रवार को गगौर गाँव मे कोरोना का टीका लगवाने के बाद एक गर्भवती महिला बेहोश हो गयी। जिसको आनन फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।

जहां इलाज के बाद महिला की स्थिति में सुधार हुआ। महिला की पहचान गागौर गाँव निवासी शत्रुधन बिंद की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई। इस बाबत महिला की सास ने बताया कि मेरी बहु पांच महीने की गर्भवती है। आज आंगनबाड़ी केंद्र पर कोरोना का टीका दिया जा रहा था। करीब 11 बजे मेरी बहु खाली पेट ही कोरोना का सुई लेने चली गयी।

कोरोना की सुई लेने के बाद पेट मे दर्द एवं लहर उठने लगी और अचानक ही बेहोश हो गयी। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया। इलाज के बाद मेरी बहु की स्थिति अब सामान्य है।

इसे भी पढ़ें..  उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर 2047 उत्सव का डीएम ने किया शुभारंभ