शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: प्राइमरी एजुकेशन के निदेशक डाइट सहित स्कूलों का निरीक्षण,निजी स्कूलों के संचालकों के साथ बैठक भी की

शेखपुरा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने बुधवार को जिले में संचालित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र डाइट का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां शिक्षक बनने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई समाप्त करने के बाद अपने क्षेत्र और विद्यालय का रोल मॉडल बनने की अपील की।

Sheikhpura news: प्राइमरी एजुकेशन के निदेशक डाइट सहित स्कूलों का निरीक्षण,निजी स्कूलों के संचालकों के साथ बैठक भी की
संचालित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र डाइट का निरीक्षण

विद्यालय में पठन कार्य करने के दौरान छात्र-छात्राओं को सवाल पूछने और जिज्ञासा जगाने वाला बनाने का आह्वान किया। उन्होंने यहां अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं को कई प्रकार के व्यावहारिक टिप्स दिए अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षक के दायित्व और गरिमा के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य, देश निर्माण के कार्य के समान है।

बच्चे देश और समाज के भविष्य हैं ।उनके सफलता से ही समाज और देश की सफलता और विकास समाहित है शिक्षक बनने के बाद के जिम्मेवारी पर खडा उतरने के टिप्स दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, डीपीओ सहित अन्य कर्मी और शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और व्याख्याता आदि उपस्थित थे ।उन्होंने विद्यालय के संस्थान के भवन निर्माण कार्य काव्य अवलोकन किया। निर्माण अधीन कमरों, शौचालय आदि को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। पटना से उनके यहां पहुंचने पर संस्थान में उनका भव्य स्वागत किया गया ।

संस्थान में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और संस्थान के प्रबंधन प्रबंधकों के साथ मिलकर परिसर में वृक्षारोपण भी किया। 9बाद में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिले के निजी स्कूल के संचालकों के साथ भी बैठक किया। निजी स्कूल के संचालकों के साथ विद्यालय संचालन में आने वाली कठिनाइयां को साझा किया। साथ ही शिक्षा के अधिकार कानून के तहत गरीब और असहाय बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर निजी विद्यालयों को तत्पर रहने की सलाह दी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती